झारखंड » गिरिडीहPosted at: नवम्बर 15, 2024 चुनाव संपन्न कराने पहुँचे एसएसबी कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट चिराग, बेंगाबाद सर्किल इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी ने किया स्वागत

मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: गांडेय विधानसभा का चुनाव दुसरे चरण के आगामी 20 नवम्बर को होना है सभी पार्टी के प्रत्याशी व कार्यकर्ता अपनी प्रचार प्रसार में लगे हैं जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं इधर पुलिस प्रशासन भी इस विधानसभा चुनाव को सफल बनाने में पुरे मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस गांडेय विधानसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए बेंगाबाद थाना क्षेत्र में तीन कम्पनी एसएसबी, आईटीबीपी व उड़ीसा आर्मड पुलिस के छः कम्पनी लगाया गया है. सभी कम्पनी के जवानों का आना शुरू हो गया है आज एस एस बी के असिस्टेंट कमांडेंट चिराग अपने पुरी टीम के साथ बेंगाबाद थाना परिसर पहुँचे जहाँ पर बेंगाबाद सर्किल इंस्पेक्टर ममता कुमारी व बेंगाबाद थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह ने बुकें देकर स्वागत किया. इन सभी कंपनी के अलावा जिला बल व होमगार्ड के जवान मौजूद रहेंगे. सबों को सुरक्षा ब्यवस्था की जिम्मेवारी दी गई है इन सभी कम्पनी के फोर्स के द्वारा चुनाव को संपन्न कराया जायेगा.