देश-विदेशPosted at: अगस्त 03, 2024 SSB के डीजी दलजीत सिंह चौधरी को सौंपा गया BSF का अतिरिक्त प्रभार, अगले आदेश तक के लिए दी गई जिम्मेदारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल को उनके पद से हटाने के एक दिन बाद ही गृह मंत्रालय ने SSB महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी को महानिदेशक (BSF) पद का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है. केंद्र सरकार ने बीएसएफ महानिदेशक पद पर नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक के लिए दलजीत सिंह चौधरी को यह अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
बता दें कि शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए BSF के डायरेक्टर रहे नितिन अग्रवाल और BSF के स्पेशल डीजी रहे वाईबी खुरानिया को पद से हटा कर उनके गृह कैडर में वापस भेज दिया था. गृह मंत्रालय ने इस कदम को समयपूर्व प्रत्यावर्तन (Premature repatriation) कहा है. माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में पिछले 1 साल से लगातार हो रहे आतंकवादी हमले और घुसपैठ के वजह से उन्हें पद से हटाया गया है.