न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तराखंड के कालाढूंगी-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर बीती रात एक दिल दहला देने वाला हदसा हुआ. जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. सड़क पर हुई तीन बाइकों की टक्कर के बाद दो बाइकों में भीषण आग लग गई. हादसा इतना भयावह था कि दो युवकों की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति-पत्नी समेत अन्य चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन बाइकें एक टैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो बाइकों में तुरंत आग लग गई. चंद ही सेकंड में बाइकें आग के गोले में तब्दील हो गई और बाइक सवारों को संभालने का मौका तक नहीं मिला. सड़क पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे जलते हुए लोगों को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक दो युवक दम तोड़ चुके थे. चार घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल (STH) रेफर किया गया हैं. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह ट्रैफिक को नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.