न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कश्मीर को यूं ही धरती का स्वर्ग नहीं कहा जाता. यहां की वादियां, बर्फ से ढंके पहाड़, झीलें और हरियाली हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि भारत में कुछ ऐसे टूरिस्ट स्पॉट्स भी है, जो कश्मीर जैसी खूबसूरती और सुकून का एहसास कराते हैं? अगर आप कश्मीर नहीं जा पाए तो मायूस होने की जरुरत नहीं हैं. हम लाए है आपके लिए देश के उन 5 शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट जहां जाकर आपको भी लगेगा -क्या ये कश्मीर ही हैं?
लद्दाख की पैंगोंग झील
लद्दाख की खूबसूरत पैंगोंग झील हर मौसम में अपनी अलग ही झलक दिखाती हैं. गर्मियों में शांत और ठंडी हवा तो सर्दियों में सफेद बर्फ से ढकी पहाड़ियां- ये सब मिलकर इसे कश्मीर से भी ज्यादा खास बना देती हैं.
हिमालय की बरोट घाटी
मंडी जिले में बसी यह घाटी ट्रैवलर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं. कम भीड़, शुद्ध हवा और बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच अगर आप सुकून भरे पल बिताना चाहते है तो बरोट घाटी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.
दक्षिण भारत का स्वर्ग- मुन्नार, केरल
मुन्नार सिर्फ चाय के बागानों के लिए नहीं बल्कि ठंडी हवाओं और हरियाली के लिए भी फेमस हैं. यहां की वादियों में घूमते हुए आपको यकीन नहीं होगा कि आप केरल में है या किसी कश्मीरी घाटी में.
उत्तराखंड की फूलों की घाटी
करीब 600 से ज्यादा फूलों की वैरायटी के साथ ये घाटी नेचर लवर्स के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन हैं. झरनों की कलकल और पहाड़ियों की ऊंचाई यहां आने वाले हर सैलानी को मोहित कर देती हैं.
सिक्किम का लाचुंग
भारत-तिब्बत बॉर्डर के पास बसा यह छोटा-सा टाउन हर मौसम में खूबसूरत दिखता हैं. लाचुंग की वादियां, बर्फबारी और लोकल संस्कृति मिलकर इसे कश्मीर के मुकाबले कहीं से भी कम नहीं बनाती हैं.