न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं. एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के 5 सक्रिय आतंकियों के घरों को सुरक्षाबलों ने जमींदोज कर दिया हैं. पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में की गई ये दंडात्मक कार्रवाई आतंकियों के हौसले पस्त करने के लिए एक कड़ा संदेश है- अब आतंक नहीं, सिर्फ कार्रवाई होगी.
सुरक्षा बलों ने पुलवामा के मुर्रान इलाके में लश्कर के सक्रिय आतंकी एहसान अहमद शेख के दो मंजिला घर को IED से उड़ा दिया. एहसान जून 2023 से लश्कर ला हिस्सा था और घाटी में सक्रिय स्लीपर सेल का बड़ा चेहरा माना जा रहा था. वहीं शोपियां के चोटीपोरा इलाके में शाहिद अहमद, जो दो साल पहले लश्कर में शामिल हुआ था. उसके घर को भी सुरक्षाबलों ने विस्फोट कर ध्वस्त कर दिया. एक के बाद एक कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं.
इसके अलावा कुलगाम के क्विमोह क्षेत्र में जाकिर गनी, जो 2023 में आतंकी संगठन से जुड़ा था, उसके घर को भी कल रात विस्फोट कर उड़ाया गया. इस ऑपरेशन से घाटी में मौजूद अन्य आतंकियों के बीच दहशत का माहौल हैं.
पहलगाम हमले के बाद अब तक 5 आतंकी तबाह
अब तक जिन आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया गया है, उनमें शामिल हैं:
- आदिल गोजरी (बिजबेहरा)
- आसिफ शेख (त्राल)
- अहसान शेख (पुलवामा)
- शाहिद कुट्टे (शोपियां)
- जाकिर गनी (कुलगाम)