न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी सरकारी नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही सीएपीएफ (CAPF), एनआईए (NIA), एसएसएफ (SSF) में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के पद पर भर्ती निकालने वाली है. इससे जुड़ी अधिसूचना एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं.
इन महत्वपूर्ण डेट्स को कर लें नोट
एसएससी जीडी 2024 (SSC GD) की अधिसूचना 27 अगस्त 2024 को जारी होगी
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 5 अक्तूबर 2024
परीक्षा की तारीख: जनवरी-फरवरी 2025
फिलहाल SSC के तरफ से अधिसूचना जारी नहीं की गई है. अधिसूचना जारी होने के बाद ही तारीखों का पता चल पाएगा. साथ ही रिक्तियों की संख्या, पात्रता मानदंड और अन्य चीजों के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी. आइए एसएससी जीडी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां.
क्या है उम्र सीमा
पिछले साल की जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18-23 साल के बीच निर्धारित थी. वहीं आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों जैसे ओबीसी उम्मीदवारों को उम्र सीमा में तीन साल की और एससी-एसटी उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी गई थी.
क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
एसएससी जीडी (SSC GD) में आवेदन देने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 में उत्तीर्ण होना चाहिए. वैसे उम्मीदवार जिनका कट-ऑफ डेट तक जरूरी शैक्षिक योग्यता पूरी नहीं हो पाई है उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.
क्या है आवेदन शुल्क
पिछले साल के एसएससी जीडी (SSC GD) के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये था. वहीं महिला अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति (एससी) के अभ्यर्थी, अनुसूचित जनजाति (एसटी) और भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) के लिए आवेदन शुल्क नहीं मांगा गया था. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जा सकते हैं.