क्राइमPosted at: मई 21, 2024 दोस्त की बेटी से ही न्यूड फोटो मांगने को लेकर बनाने लगा दबाव, महाराष्ट्र पुलिस पर मामला दर्ज
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र की अकोला से एक शर्मनाक खबर सामने आई है जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर ने अपने ही एक दोस्त की बेटी को अपना न्यूड फोटो भेज कर उससे न्यूड फोटो का डिमांड करने लगा. लड़की के इन्कार करने पर रिवाल्वर के नोंक पर युवती से अश्लील हरकत करने को मजबूर करने लगा. फिलहाल पुलिस अधिकारी के उपर अश्लील हरकत व छेड़खानी करनें के मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी इंस्पेक्टर धनंजय सायरे की उम्र 56 साल है. वो अमरावती का रहने वाला है. 22 वर्षीय पिड़िता भी अमरावती जिले की रहने वाली है. पिड़िता के पिता भी पुलिस में कार्यरत है. आरोपी और पिड़िता के पिता एक ही बैच के थे, दोनों एक दूसरे के घर आना जाना लगा रहता था, इसी वजह से धन्नजय की नजर युवती पर रहती थी. युवती एम टेक तक की पढ़ाई कर चुकी है. पर पुलिस अधिकारी बनना चाहती है. फिलहाल नागपूर में ही रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही है. पिछले पांच वर्षों से जानपहचान के चलते आरोपी युवती से एकतरफा प्यार करने लगा था. आरोपी ने युवती को आईफोन गिफ्ट किया था. कई बार पैसो से भी मदद की थी. नियमित रुप से नागपूर आकर युवती से मिलता रहता था. वाट्सएप्प पर अश्लील फोटो भेजने के बाद य़ुवती से न्यूड फोटो मांगता था. युवती ने भजने से इनकार किया तो धनंनजय ने उसे होटल में मिलने के लिए बुलाया, वहां भी नहीं आई तो फिर बौखलाकर पुलिस इंस्पेक्टर उसके घर पहुंच गया औऱ शारीरिक संबध बनाने की मांग करने लगा. वहां भी युवती के मना करने पर धनंजय ने युवती पर पिस्तौल तान दी. किसी तरह से अपनी जान बचा कर युवती वहां से निकली औऱ य़ाने में मामला दर्ज करवाई.