न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कल रात व आज सुबह पार्टी की प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद गुलाम अहमद मीर वापस लौट गए. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर मंथन हुआ. सह प्रभारी समेत प्रदेश नेतृत्व को गुलाम अहमद मीर ने अहम टास्क दिया है. चुनाव को देखते हुए पार्टी कुछ कमेटी का गठन करेगी और घोषणा पत्र बनाने से पहले पार्टी जनता से राय लेगी.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव की तैयारी पहले से ही चल रही है. कई टास्क मिला है. पीसीसी को इसपर काम करना होगा. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता व मंत्री रामेश्वर उरांव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत अन्य नेता मौजूद थे.