Saturday, Mar 15 2025 | Time 06:05 Hrs(IST)
झारखंड


कांग्रेस में केपेबल कौन ? कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान से बदली राजनैतिक बयार

कांग्रेस में केपेबल कौन ? कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान से बदली राजनैतिक बयार
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः कांग्रेस के 12 विधायकों में आखिरकार वो कौन सा केपेबल विधायक है जिसे केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा इस बार झारखंड में मंत्री का पद संभालने के लिए चुना जाएगा. न्यूज 11 भारत से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जो योग्य होगा, केपेबल होगा और शार्ट टर्म में बेहतर काम करने का माद्दा रखता होगा इस बार उसी को मंत्री पद दिया जाएगा. मीर ने यह साफ कर दिया है कि किसी भी कोटे के कारण कोई भी मंत्री के पद पर नहीं बैठ सकता. लेकिन मीर के इस बयान के साथ ही यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिरकार 12 विधायकों में कौन ज्यादा योग्य है इसकी जांच कैसे की जाएगी. 


 

कोटे से देखें तो इरफान अंसारी का नाम सबसे आगे

विदित हो कि कांग्रेस कोटे से संसीदय कार्य मंत्री आलमगीर आलम के जेल जाने और इस्तीफे के साथ ही चम्पाई सोरेन मंत्रीमंडल में एक पद रिक्त हो गया है. कयास तेज हो गये कि आलमगीर आलम के जेल जाने के बाद अल्पसंख्यक कोटे से ही एक विधायक को मंत्री पद दिया जा सकता है. अगर झारखंड के 12 विधायकों की बात करें तो उनमें केवल इरफान अंसारी ही एकमात्र नाम है जो अल्पसंख्यक कोटे से आते हैं. साथ ही कांग्रेस ने इस बार लोकसभा चुनाव में एक भी अल्पसंख्यक को उम्मीदवारी की टिकट नहीं दी जिसके कारण यह कयास और भी तेज हो गए कि इरफान अंसारी पर कांग्रेस दांव खेल सकती है. 

 

रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता पहले से हैं मंत्री

झारखंड में कांग्रेस के कुल 17 विधायक हैं जिनमें प्रदीप यादव भी शामिल हैं, लेकिन उनपर दल बदल का मामला चल रहा है. प्रदीप को छोड़कर आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता पूर्व से मंत्री रहे हैं. इसके अलावा बचे 12 विधायकों को एकमात्र मंत्री पद के लिए अपने कैपेबिलिटी चेक करानी होगी. यहां एक सवाल और खड़ा हो जाता है कि इन 12 विधायकों ने राज्य में चम्पाई सोरेन मंत्रीमंडल विस्तार के समय अपनी नाराजगी साफ जतायी थी. कांग्रेस कोटे से मंत्री बन रहे सभी चारों उम्मीदवारों से यह नाराजगी थी जिसको जाहिर करने के लिए सभी विधायक दिल्ली तक गए थे. लेकिन आलाकमान ने अपना निर्णय नहीं बदला था.

 

मीर के बयान ने बदली बयार, दीपिका पांडेय का नाम रेस में, क्या बदले जाएंगे बादल ?

गुलाम अहमद मीर ने जो बयान दे दिया है उसके बाद से झारखंड की राजनैतिक फिजां की बयार बदल गयी है. अब इरफान अंसारी ही मंत्री बनेंगे यह जरुरी नहीं है. महागामा विधाक दीपिका पांडेय भी रेस में आगे आ गयी हैं. चर्चा तेज है कि बादल पत्रलेख को हटाकर दीपिका पांडेय को मंत्री बनाया जा सकता है. लेकिन अगर यह किया भी गया तो आलमगीर के इस्तीफे से खाली जगह को कौन विधायक अपनी केपेबिलिटी से भर पाएगा यह देखना दिलचस्प होगा. साथ ही यह भी सवाल खड़ा हो जाएगा कि क्या बादल पत्रलेख योग्य नेता नहीं हैं या दीपिका पांडेय को गोड्डा सीट से पहले टिकट देने की घोषणा और बाद में टिकट प्रदीप यादव को दिए जाने के कारण दीपिका का कर्ज चुकाने के कारण हाशिये पर बादल पत्र चढ़ा दिए जाएंगे.

 


 

 

 
अधिक खबरें
Rims गर्ल्स हॉस्टल में घुसा नशे में धुत युवक, लड़कियों में डर का माहौल
मार्च 14, 2025 | 14 Mar 2025 | 2:09 PM

रांची रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में नशे में धुत युवक घुस गया. युवक नशे की हालत में था. जिसके कारण लड़कियों में डर का माहौल बना हुआ हैं.

आज और कल RIMS ओपीडी रहेगा बंद, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू
मार्च 14, 2025 | 14 Mar 2025 | 1:54 PM

होली को लेकर रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) आज (14 मार्च) और कल (15 मार्च) को ओपीडी सेवाएं बंद रहेगा. दो दिनओपीडी को बंद रखने का फैसला रिम्स प्रशासन द्वारा लिया हैं.

Holi 2025 dry day alert: जानें होली को लेकर इस दिन बंद रहेंगी शराब-बीयर की दुकानें
मार्च 14, 2025 | 14 Mar 2025 | 10:04 AM

रंगों का त्योहार होली पूरे भारत में मनाया जाने वाला एक हर्षोल्लासपूर्ण त्योहार है. अगर आप होली 2025 पर शराब खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको यह जान लेना चाहिए कि शराब की दुकानें खुली रहेंगी या बंद?

Ranchi: रतन टॉकीज, इकरा मस्जिद के सामने मिकादो टावर में बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग
मार्च 14, 2025 | 14 Mar 2025 | 11:47 AM

राजधानी रांची के रतन टॉकीज, इकरा मस्जिद के सामने मिकादो टावर में बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई. अगलगी से अफरा-तफरी मच गई.

होली को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर, पूरे राज्य में रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मार्च 14, 2025 | 14 Mar 2025 | 8:24 AM

झारखंड पुलिस होली के अवसर पर सतर्कता बरत रही है. वहीं, होली पर्व को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय लेवल पर तैयारियां पूरी कर ली गई है.