झारखंडPosted at: मार्च 21, 2025 गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपियों का लिया गया बयान
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपियों का सीआरपीसी 313 का बयान दर्ज किया गया है. बता दें कि ये बयान अपर न्याययुक्त मिथिलेश कुमार सिंह की कोर्ट में दर्ज हुआ है. इस मामले को लेकर 25 मार्च को बहस होने वाली है. बतातें चलें कि हत्या की घटना बेड़ों थाना क्षेत्र के मूरतो बांडी रोड के पास की है.15 सितंबर 2017 को मृतक विनोद उरांव अपने दोस्त लालू उरांव के साथ मोटरसाइकिल से घूम रहा था. देर शाम दोनों महिला दोस्त को रिसीव करने जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल में सवार दो अपराधी पीछे से ओवरटेक कर विनोद को गोली मार दी जिससे विनोद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना को लेकर मृतक के भाई अंकित उरांव ने आरोपियों के खिलाफ बेड़ों थाना में कांड संख्या 67/2017 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया था.