Saturday, Apr 5 2025 | Time 02:53 Hrs(IST)
झारखंड » कोडरमा


कोडरमा में महायज्ञ की तैयारी कर रही महिलाओं के जत्थे पर हुई पत्थरबाजी, कांच में जुटी पुलिस

कोडरमा में  महायज्ञ की तैयारी कर रही महिलाओं के जत्थे पर हुई पत्थरबाजी, कांच में जुटी पुलिस
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत

कोडरमा/डेस्क: कोडरमा थाना क्षेत्र के चेचाई में होने वाले महायज्ञ को लेकर सात गांव के भ्रमण पर निकली महिलाओं के जत्थे पर छतरबर में हुए पत्थरबाजी के बाद तनावपूर्ण माहौल को शांतिपूर्ण बनाने की कवायद लगातार जारी है. फिलहाल एसडीओ रिया सिंह और एसडीपीओ अनिल कुमार की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल छतरबर में विवादित स्थल पर तैनात किए गए हैं. 

 

इसके अलावे दोनों समुदाय के बीच शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित करने की तैयारी चल रही है. दरअसल आज सुबह जब महिलाएं 7 गांव के भ्रमण पर निकालने के दौरान छतरबर से गुजर रही थी, तो महिलाओं के ऊपर एक-दो पत्थर फेके गए, जिससे महिलाओं के माथे पर रखा कलश क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद दोनों गांव के दोनों समुदायों के बीच तनातनी की माहौल उत्पन्न हो गई. 


बहरहाल सूचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन की टीम छतरबर गांव पहुंची और घटना को लेकर सर्च अभियान चलाया गया और लोगों से पूछताछ की गई. इस दौरान ड्रोन कैमरे की मदद से छतरबर के रहने वाले लोगों के घरों  की छतों की मॉनेटरी भी की गई, ताकि विवाद पर नियंत्रण लगाया जा सके.

 

घटना की प्रत्याशदर्शी रही महिला ने बताया कि पत्थर का टुकड़ा कहां से आया और किसने चलाया यह तो उन लोगों ने नहीं देखा, लेकिन पत्थरबाजी के कारण महायज्ञ की तैयारी पर असर पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ इलाके में शांतिपूर्ण माहौल कायम करने के लिए जिला प्रशासन और कोडरमा पुलिस के आला अधिकारी छतरबर में कैंप किए हुए हैं और हर हालात पर नजर रखी जा रही है. एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल कायम करने के साथ पत्थर फेंकने वाले की पहचान की जा रही है.


 

 


 

अधिक खबरें
बरही - कोडरमा 4 लेन सड़क पर जगह जगह बने है कट, आए दिन हो रहे है सड़क हादसे, कई लोंगो ने गंवाई जान
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 4:03 PM

बरही से कोडरमा 4 लेन सड़क का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है.सड़को पर गाड़िया सरपट दौड़ रही है. बरही से कोडरमा लोग मिनटों में पहुँच जा रहे है. गाड़िया तेज़ रफ़्तार से चल रही है. लेकिन ये तेज़ रफ़्तार दुर्घटना का भी कारण बन रहा है. नतीजा अब तक कई लोगो ने इस सड़क पर अपनी जान गवा दी है.

कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने किया वक्फ संशोदन बिल का किया स्वागत, कहा-मुस्लिम समाज के गरीब और महिलाओं को मिलेगा आधिकार
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 9:41 PM

कोडरमा विधायक और प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का स्वागत करते हुए कहा है कि यह मुस्लिम समाज के गरीब और महिलाओं को उनके हक और अधिकार दिलाने वाला विधेयक है. वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर विधायक ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उनपर गलत सूचना और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.

लखपति दीदी के नाम से जानी जाती है कोडरमा  के मरकच्चो में रहने वाली महिला, मोटर पार्ट्स की चलाती है  दुकान
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 3:24 PM

कोडरमा के मरकच्चो की रहने वाली एक महिला सखी मण्डल से जुडकर मोटर पार्ट्स की दुकान चलाकर न सिर्फ आर्थिक आमदनी कर रही है बल्कि बच्चो को बेहतर शिक्षा भी दे रही है. लाखों की आमदनी कर आज कोडरमा की सोनी देवी लखपति दीदी के नाम से जानी जाती है.

कोडरमा में रामनवमी पर दिखेगा अनोखा अंदाज, अब महिलाएं और युवतियां भी लाठी और तलवार बाजी करती आएंगी नजर
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 2:43 PM

कोडरमा में इस बार की रामनवमी अपने आप में खास होगी. शौर्य प्रदर्शन के दौरान पुरुषो के साथ महिलाएं और युवतियां भी लाठी और तलवार भांजती नजर आएंगी. इसे लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही हैं. प्रशिक्षण लेकर महिला शक्ति न सिर्फ रामनवमी में प्रदर्शन के लिए तैयार हो रही है बल्कि आत्मरक्षा की ओर प्रेरित हो रही हैं.

दो बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी ने खाया कीटनाशक, अस्पताल में स्थिति गंभीर
अप्रैल 01, 2025 | 01 Apr 2025 | 7:35 PM

कोडरमा में दो बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी के द्वारा लोक लाज और पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार बीती शाम तिलैया थाना क्षेत्र में दो चचेरी बहने अपने पड़ोसी के यहां से रोजाना की तरह दूध लाने गई थी. इसी दौरान 60 वर्षीय नरेश यादव ने मौका देखकर दोनों बच्चियों को अपने घर के एक कमरे में ले गया और उनके साथ अश्लील हरकत को अंजाम दिया. जिसके बाद दोनों बच्चियों ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दिया.