न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारत के जाने माने वेब सीरीज मिर्जापूर का अगला सीजन का डेट सामने आ चुका है. मेकर्स ने ससपेंस से पर्दा हटाते हुए रिलीज डेट का एलान कर दी है. इसको लेकर एक टीजर रिलीज किया गया था जिसको लेकर ये कयास लगाया जाने लगा कि इस बार धमाका होगा. मिर्जापूर सीजन 3 का एक पोस्टर जारी करते हुए कहा गया है कि ट्रेलर 20 जून को आने वाला है. एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने कैप्शन में लिखा है कि डेट हम सेट किए हैं, भौकाल आप मचाएंगे. पोस्टर में कालीन भैया, गुड्डू भैया, गोलू समेत कई अहम किरदार नजर आ रहे हैं. इस बार जंगल का शेर बने की जंग के बीच प्यार, दोस्ती, परिवार, भाई चारा भी नजर आ सकता है. रॉबिन और गूड्डू भैया की बहन डिम्पी के बीच लव स्टोरी शूरू होने वाली है. मिर्जापूर के इस सीजन में और भी कई नए चेहरे नजर आ सकते हैं. मिर्जापूर का नया सीजन 5 जुलाई को अमेजन प्राईम वीडियो में आने वाला है.