देश-विदेशPosted at: जुलाई 21, 2024 Viral Video: शादी के दौरान लड़के ने भर ली खुद की मांग, दुल्हन ने चौंक कर कहा पागल तेरी नहीं मेरी..
यूजर ने अपने तरीके से लड़के का लिया मजा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- शादी के दौरान एक ऐसी रस्म देखने को मिल रही है जिसे देख आप भी कन्फ्युज हो जाएंगे. दुल्हे के द्वारा की गई एक भूल सोसल मिडिया में कैद हो गई और खूब वायरल हो रही है. शादी का हर रश्म बहुत यादगार होता है चाहे वो वरमाला पहनाना हो, सात फेरे लेना हो, सात वचन निभाने की कस्में खाना हो मंगलसुत्र पहनाना हो या सिंदुर की परंपरा हो, इंडियन वेडिंग सिस्टम में ये कुछ खास नियम हैं. भले सबका अंदाज अलग हो. ऐसे में एक रस्म में दुल्हा कन्फ्युज हो गया औऱ जब शादी में पंडित ने सिंदुर उठा कर भरने को कहा तो दुल्हा कंफ्युज हो गया और अपने ही माथे में सिंदुर भरने लगा. दुल्हे की ये भूल खूब वायरल हो रही है. गोगा डेकोरेशन नाम के इंस्टाग्राम आईडी से ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैंकि किस तरह से लड़के ने भूल किया. पंडित सिंदुर उठा कर मांग भरने को कहता है दुल्हा अपने मांग भरने लग जाता है जिसे देख दुल्हन चौंक जाती है. कैप्शन लिखा गया है कि दुल्हन बोल रही है पागल अपना नहीं मेरा मांग भरना है. यह वीडियो इंस्टाग्राम में खूब वायरल हो रही है. एक ने लिखा है कि ये सेल्फ लव है. एक ने लिखा है कि लड़का बोल रहा है कि मैं हमेशा मेरा ही रहुंगा. एक ने लिखा कि लड़का लग रहा है ब्वाज कॉलेज में पढ़ा है. एक युजर ने डाउट करते हुए लिखा कि दुल्हा प्रैंक कर रहा है.