न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान के कामों को काफी पंसद किया जा रहा है. बाबिल ने खुद की मेहनत से फैंस का दिल जीता है, कई फिल्में व सीरीज भी कर चुके हैं. अब बाबिल ने कहा है कि वो खान सरनेम नहीं रखने वाले हैं.
फिल्मफेयर के एक साक्षात्कार में उन्होन कहा कि 'मैं प्रिंस हूं, लेकिन मेरे दादा जी ने सब दे दिया था. उन्होने कहा कि उनके पिता अपने करियर के अंतिम दिनों में अपना खान सरनेम हटा लिया था. पिता के ही च्वाइस से इंस्पायर्ड बाबिल ने कहा कि मेरा भी कुछ ऐसा ही प्लान है, इससे उसकी पर्सनल आईडेंटिटि आगे आ सके. उन्होने कहा कि अपने व्यक्तित्व को शाइन करने के लिए वंशावली छोड़ना ही होगा.
सोशल मीडिया के एक पोस्ट में बाबिल ने लिखा है कि 'आपने मुझे वॉरियर बनाना सिखाया है और प्यार और नेकी भी सिखाई, आपके फैंस नहीं हैं परिवार है और मैं आपको वादा करता हूं बाबा मैं अपने लोगों के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा.
बाबिल की काम की बात करें तो हाल ही में उनकी एक फिल्म लॉगआउट स्ट्रीम हुई है. इस फिल्म का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. इस फिल्म को अमित गोलानी ने डायरेक्ट किया है.