Friday, Mar 14 2025 | Time 10:48 Hrs(IST)
  • आखिर भांग पीते ही क्यों नाचने लगते है लोग? जानिए कितने देर में दिखता है इसका असर
  • Holi 2025 dry day alert: जानें होली को लेकर इस दिन बंद रहेंगी शराब-बीयर की दुकानें
  • इस चिड़ियाघर में इंसानों की तरह सिगरेट फूंक रहा था गोरिल्ला, वीडियो देख रह जाएंगे दंग, देखें Viral Video
  • CBSE का होली स्पेशल गिफ्ट: 15 मार्च को नहीं दे पाएंगे बोर्ड एग्जाम? चिंता न करें, मिलेगा ये शानदार मौका
  • होली को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर, पूरे राज्य में रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
  • Jharkhand Weather Update: होली पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग का अलर्ट!
देश-विदेश


आंखों की अच्छी सेहत के लिए रोजाना करें इन 7 चीजों का सेवन, चस्में की जरूरत होगी दूर

आंखों की अच्छी सेहत के लिए रोजाना करें इन 7 चीजों का सेवन, चस्में की जरूरत होगी दूर

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए अच्छी आंखों की सेहत बनाए रखना बेहद जरूरी है. आपके द्वारा खाए जाने वाला खाना आपके सम्पूर्ण स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आइए जानते हैं सात ऐसे सुपरफूड्स के बारे में जिन्हें दैनिक आहार में शामिल करने से आपकी आंखों को स्वस्थ रहने और आपकी दृष्टि को तेज बनाने में मदद मिलती है. 

 

गाजर 

गाजर में बीटा-कैरोटीन का समृद्ध स्रोत होता है, जिसे शरीर विटामिन ए में बदल देता है. कॉर्निया के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए विटामिन ए महत्वपूर्ण होता है. कम रोशनी वाले क्षेत्रों में कॉर्निया अच्छी दृष्टि प्रदान करता है. आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आपको अपनी खुराक में कच्चा या पकाया हुआ गाजर और गाजर के जूस का सेवन करना चाहिए. 

 

हरी सब्जियां 

हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, केल, कोलार्ड साग में ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन भरपूर मात्रा में होती हैं. ये दो शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट हैं जो रेटिना का मध्य भाग कहे जाने वाली मैक्युला को हमारे आसपास के मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. ये पोषक तत्व डिजिटल उपकरणों से आने वाली हानिकारक नीली रोशनी को फ़िल्टर करने में भी मदद करते हैं. इसके वजह से उम्र से संबंधित धब्बेदार अध: पतन और मोतियाबिंद का खतरा कम होता है. पोषण को बढ़ावा देने के लिए आपको रोजाना हरी पत्तेदार सब्जियों को सलाद, स्मूदी या स्टिर-फ्राई में शामिल करना चाहिए. 

 

खट्टे फल

संतरे, अंगूर, नींबू और अन्य खट्टे फल में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. खट्टे फलों में शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो उम्र से संबंधित धब्बेदार अध: पतन और मोतियाबिंद से बचाते हैं. विटामिन सी ब्लड सेल्स के स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है. आप खट्टे फलों का नाश्ते या जूस के रूप में या उन्हें सलाद में शामिल कर आनंद उठा सकते हैं.

 

जामुन

ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, रसभरी और जामुन में एंथोसायनिन नामक एंटीऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में पाई जाती है. इनमें सूजन-रोधी गुण होते हैं और ये आंखों को नुकसान से बचाने में मदद करते हैं. ये एंटीऑक्सिडेंट आंखों के ब्लड सेल्स के स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देते हैं. जामुन के सेवन से मोतियाबिंद और धब्बेदार अध: पतन का जोखिम को कम कर सकते हैं.  

 

मेवे और बीज

विटामिन ई के समृद्ध स्रोत होने वाले बादाम, अखरोट, चिया सीड्स और अलसी जैसे मेवे में एक एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो आंखों के ऊतकों को आंतरिक कारकों से होने वाले नुकसान से बचाता है. इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड भी होता है, जो रेटिना के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए मददगार होता है. ये मेवे और बीज ड्राई आई सिंड्रोम के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं. नाश्ते से लेकर सलाद में आप इन्हें शामिल कर सकते हैं. 

 

अंडे

आंखों के स्वास्थ्य और संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए अंडे एक पौष्टिक शक्तिगृह हैं. अंडों की जर्दी में ल्यूटिन, ज़ेक्सैन्थिन और जिंक भरपूर मात्रा में पाई जाती है. अंडे शरीर को इन पोषक तत्वों को अच्छी तरह से अवशोषित करने में मदद करते हैं. अंडे में पाए जाने वाला जिंक रेटिना के स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. ये उम्र से संबंधित धब्बेदार अध: पतन से बचाने में मदद कर सकता है.

 

तैलीय मछली

ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर सैल्मन, टूना, मैकेरल और अन्य तैलीय मछलियां आमतौर पर रेटिना और आंख के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करती है. ये ड्राई आई सिंड्रोम के जोखिम को कम करने में भी मदद करता है. तैलीय मछलियां उम्र से संबंधित धब्बेदार अध: पतन में भी मदद करते हैं. आंखों के बेहतर स्वास्थ्य और संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार तैलीय मछली का सेवन करना चाहिए. 

 


 

 
अधिक खबरें
इस चिड़ियाघर में इंसानों की तरह सिगरेट फूंक रहा था गोरिल्ला, वीडियो देख रह जाएंगे दंग, देखें Viral Video
मार्च 14, 2025 | 14 Mar 2025 | 9:37 AM

इंसानों को सिगरेट फूंकते हुए तो कई बार देखा है लेकिन जानवरों को पहली बार सुना और देखा हैं. चीन के गुआंग्शी स्थितनैनिंग चिड़ियाघर से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख हर कोई दंग रह जाए. दरअसल, एक गोरिल्ला इंसानों की तरह सिगरेट फूंक रहा था. एक विजिटर ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया, जो अब काफी वायरल हो रहा हैं.

CBSE का होली स्पेशल गिफ्ट: 15 मार्च को नहीं दे पाएंगे बोर्ड एग्जाम? चिंता न करें, मिलेगा ये शानदार मौका
मार्च 14, 2025 | 14 Mar 2025 | 8:28 AM

सीबीएसई ने होली के दौरान होने वाली परीक्षा को लेकर छात्रों को बड़ा तोहफा दिया हैं. अगर आप भी 15 मार्च को होने वाली 12वीं बोर्ड हिंदी परीक्षा के कारण परेशान है तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं. बोर्ड ने ऐसे छात्रों के लिए एक विशेष परीक्षा का आयोजन करने का फैसला लिया है जो होली के कारण परीक्षा में नहीं दे पाएंगे.

होली के अवसर पर PM Modi ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 9:50 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह त्योहार लोगों के जीवन में नया उत्साह और ऊर्जा लाएगा और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेगा. पीएम मोदी ने नागरिकों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए एक्स का सहारा लिया और लोगों को एक साथ लाने और सद्भाव के बंधन को मजबूत करने में त्योहार की भूमिका पर जोर दिया.

रात के खाने से रोटी और चावल को कहें अलविदा, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान!
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 8:36 PM

खाने-पीने का सहुकीन हों अआची बात है. लेकिन कई बार लोग ओवरईटिंग के भी शिकार हो जाते है.आजकल के बीजी लाइफ में कई लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखते है. ज्यादातर लोगों में पाचन को लेकर कई सारी समस्याएं देखने को मिलती है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों का खाने का रूटीन बिगड़ा हुआ है. खासकर कई लोग दिनभर कुछ हल्का खा लेते है, वही भूख के कारण वह रात में बहुत ज्यादा ही खा लेते है. ऐसा करने से कई सारी परेशानियों का सामना करना पद सकता है. ज्यादातर लोग रात के खाने में चावल और रोटी खाते है. लेकिन आपको चावल और रोटी को रात के कहने से अलविदा कर देना चाहिए. आइये आपको ऐसा करने के फायदे के बारे में बताते है.

होली में रंग और पानी से महंगे गैजेट्स को बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगा कोई नुक्सान
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:47 PM

होली रंगों, ख़ुशी, मौज-मस्ती और उत्साह का त्यौहार है. इस दिन सभी लोग रंगों के खेलते है,पानी भरी पिचकारी से के दूसरों पर रंग फेकते है. ऐसे में अगर आप सावधान नहीं रहे तो होली आपके गैजेट्स के लिए बुरा साबित हो सकता है. रंग, आपनी और रफ हैंडलिंग से आपका कैमरा, लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज कह्राब हो सकता है. ऐसे में उम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताएंगे, जिससे होली में अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को प्रोटेक्ट कर सकते है.