न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: होली रंगों, ख़ुशी, मौज-मस्ती और उत्साह का त्यौहार है. इस दिन सभी लोग रंगों के खेलते है,पानी भरी पिचकारी से के दूसरों पर रंग फेकते है. ऐसे में अगर आप सावधान नहीं रहे तो होली आपके गैजेट्स के लिए बुरा साबित हो सकता है. रंग, आपनी और रफ हैंडलिंग से आपका कैमरा, लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज कह्राब हो सकता है. ऐसे में उम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताएंगे, जिससे होली में अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को प्रोटेक्ट कर सकते है.
वॉटरप्रूफ पाउच का करें इस्तेमाल
होली में स्मार्टफोन, पावर बैंक या कोई छोटा इलेक्ट्रॉनिक अच्छी क्वालिटी के वॉटरप्रूफ पाउच या जिप-लॉक बैग्स में रखें. यह वाटरप्रूफ पाउच आपके डिवाइस में पानी और रंग को घुसने से रोकते हैं.
क्लिंग फिल्म या प्लास्टिक कवर लगाएं
होलिमे अगर आप्केपास वॉटरप्रूफ पाउच नहीं है, तो आप अपने फ़ोन को प्लास्टिक कवर से या क्लिंग फिल्म से कवर कर दे. इस कवर को किनारे से जोर स सील कर दे. ऐसे में नमी अन्दर नहीं जाएगी.
वाटर-रेसिस्टेंट फोन कवर का करें इस्तेमाल
अपने फोन यो पानी से बचाने के लिए कई बड़े ब्रांड्स वाटर-रेसिस्टेंट फोन कवर ऑफर करते है. यह कवर फ़ोन को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देते है. यह कवर आपके फ़ोन को होली के दौरान रंग, पानी, धूल आदि से बाचाती है.
घर पर जी छोड़ दे गैजेट्स
यह तरीका तो सबसे बढ़िया तरीका है अपने गैजेट्स को प्रोटेक्ट करने का. होली में अगर आपको अपने गैजेट्स को प्रोटेक्ट करना है तो सबसे बढ़िया तरीका यही होगा कि आप उसे अपने घर पर ही छोड़ दे.
सिलिका जेल पैक्स का करें इस्तेमाल
गलती से अगर आपका गैजेट ठोस सा गीला हो गया है तो आप ऐसे में सिलिका जेल पैक्स का इस्तेमाल करके उसे बैग में रख दें. ऐसे में यह आपके के गैजेट की नमी को सोख लेता है और डैमेज को रोकता है.