झारखंडPosted at: अक्तूबर 05, 2024 सोशल मीडिया में माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त करवाई: थाना प्रभारी
कुरूमगढ़ थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर हुई बैठक

राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: कुरूमगढ़ थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता चैनपुर इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली ,एस एस बी कुरूमगढ़ के अस्सिटेंट कमांडेंट ईशांत त्रिपाठी, कुरूमगढ़ थाना प्रभारी बी के चेतन के द्वारा किया गया मौके पर इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली ने कहा कि दुर्गा पूजा हम सभी क्षेत्र वासियों का त्योहार हैं. जिस तरह पुर्व में सभी त्योहारों को एक जुट होकर एक दूसरे का सहयोग कर त्योहार मनाते आए हैं.
उसी प्रकार आगे भी सहयोग करते रहें. सभी लोग आपसी एकता और सौहार्द पूर्वक त्योहार को मनाएं. वहीं थाना प्रभारी बी के चेतन ने कहा कि आगामी पर्व के मद्देनजर किसी को कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय सूचना मिले तो वे इसकी जानकारी प्रशासन को दें. शांति व्यवस्था रखने में प्रशासन का सभी सहयोग करें अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. आपसी भाइचारे के साथ त्योहार मनाएं अगर कोई भ्रामक सामग्री सोशल मीडिया में माहौल बिगाड़ने या किसी प्रकार की अफवाह फैलाने का प्रयास करता है, तो उस पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी. माहौल बिगाड़ने का हक किसी को नहीं हैं. आगामी दिनों आने वाला है आप सभी को आने वाले पर्व की शुभकामनाएं एवं धन्यवाद देते हैं. पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए. बैठक में कुरूमगढ़ क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.