न्यूज़11 भारत
हेरहंज/डेस्क: प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय के छात्र छात्रों के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली का उद्देश्य आगामी चुनावों में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है. रैली में छात्र छात्रों ने विभिन्न नारे लगाकर और पोस्टर के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाया. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी श्री कुमार ने इस अवसर पर कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक का मतदान करना आवश्यक है.
रैली में विद्यालय के शिक्षकगण एवं अन्य कर्मी भी शामिल थे. उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया. रैली के दौरान छात्र छात्रों ने स्थानीय बाजार और मुख्य सड़कों पर घूमकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. इस प्रकार की रैलियों से न केवल छात्रों में बल्कि आम जनता में भी मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ती है. और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मदद मिलती है.मौके पर थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया,निरंजन सिंह,आशीष वर्मा (बीआरपी) समेत कई शिक्षक मौजूद थे.