क्राइमPosted at: जुलाई 31, 2024 क्लासरुम में पॉर्न देख रहे थे छात्र-छात्रा, प्रिंसिपल के डांटने पर छात्रों ने कर दी उनकी पिटाई
तमंचे का डर दिखा प्रिंसिपल के पॉकेट से 2200 रुपए भी छीने
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के देवरिया के एक इंटर कॉलेज के क्लासरुम से छात्र-छात्राओं को फोन में पॉर्न देखने से रोकने के बाद कुछ लड़कों ने स्कूल के प्रिंसिपल की ही पिटाई कर दी. साथ ही उनके पॉकेट से पैसे भी छिने गए. पीड़ित प्रिंसिपल ने थाने में शिकायत दर्ज कर आरोपी के प्रति कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि कुछ छात्र छात्रा स्कूल के क्लासरुम में बैठ कर पॉर्न देख रहे थे इसको लेकर प्रिंसिपल ने डांटा फंटकारा इसी पर छुट्टी के बाद बच्चों ने प्रिंसिपल को घेर कर उसकी पिटाई कर दी और उससे पैसे भी छीन लिए. इतना ही नहीं छात्रों ने प्रिंसिपल को तमंचे का डर भी दिखाकर धमकाया औऱ उनके पॉकेट से 2200 रुपए निकाल लिए. शोर माचाने पर स्थीनीय लोग वहां इक्ट्ठा हो गए पर आरोपी वहां से भाग निकले. इन सारे घटना को लेकर थानाप्रभारी ने कहा कि मामले को संज्ञान में रखा गया है बहुत जल्द छानबीन कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इंटर कॉलेज बिहार की सीमा से बिल्कुल सटा हुआ है बिहार की गोपालगंज की दूरी यहां से लगभग एक किलेमीटर की दूरी पर है, 40 फीसदी छात्र यहां बिहार से पढ़ने आते हैं. इस कॉलेज में कुल 2800 छात्र हैं.