संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: ईचागढ़ प्रखण्ड के खकरो नूतनडीह में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड आंदोलनकारी और समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम उपस्थित हुए. उन्होंने फुटबॉल को किक मारकर मैच का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि के स्वागत में जोरदार उत्साह देखने को मिला.
सुखराम हेम्ब्रम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें खेल भावना से खेलना चाहिए. अनुशासन से खेलकर सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपने भविष्य को संवार सकते हैं. इस मौके पर मुखिया अभिराम हेम्ब्रम, डोमन बास्के, रुगड़ी मांझी बाबा, मनोज मुर्मू, खकरो मांझी बाबा, सोमचांद मुर्मू, विनोद माड़ी, आकलू पुराण, प्रकाश मुर्मू, कृष्णा बेसरा, लाल मांझी, हाड़ीराम सोरेन, निरत पल, और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.