संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: ईचागढ़ विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेंब्रम ने आज चांडिल, नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में दौरा करते हुए अपने पक्ष में समर्थन मांगा और फुटबॉल खिलाड़ी चुनाव चिन्ह में क्रमांक संख्या 23 में 13 नवंबर को अपने बहुमत मतदान दे कर विजय बनाए,इस दौरान विभिन्न गांवों में जनसंपर्क चलया गया बड़ालाखा, ,कांदरबेड़ा, सिमागोड़ा, शहरबेड़ा, चिरुगोड़ा,रोयाडीह, कुरली, जुनाडीह, तुलिन,माकुलाकोचा,कदमझोर,दुबराजपुर,हामसादा,काठझोर,घोड़ानेगी,लेगंडीह,आमड़ा,वनडीह,हुटुब,फारेंगा,पाहाड़मुड़ी,नीमडीह,दोड़दा,दारुदा आदि.
जनसंपर्क के दौरान सुखराम हेंब्रम ने लोगों से मिले तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए. एवं अपने पक्ष में वोट करने का अपील किए. स्थानीय उम्मीदवार होने के कारण सुखराम हेंब्रम को जनता की आशीर्वाद मिल रहा हे. ग्रामीणों में परिवर्तन की लहर दिख रहा है. जनसंपर्क अभियान के दौरान मौके पर राकेश महतो,मोहन महतो,मेहिर सिंह मुंडा, रविन्द्र तिवारी, निर्मल टुडू, सोनाराम टुडू, अल्ताफ अंसारी,आसिम अंसारी,रोहन अंसारी, संतोष बेसरा,सोमचांद लायक, नकुल लायक,भीम लायक, विदेश कुमार,मलई कुमार,मनोज सिंह, मंगल सोरेन, देवलाल कुमार, शिवनाथ कुमार एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़े: बरकट्ठा,बरही एवं हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण के तहत 13 नवंबर को मतदान,12 नवंबर को पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना