संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो के पक्ष में रविवार को नीमडीह के रघुनाथपुर में भव्य पदयात्रा निकाली गई. इस पदयात्रा में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. पदयात्रा अमूल्य महतो मेला टांड़ से शुरू होकर पूरे रघुनाथपुर बाजार का भ्रमण किया, पदयात्रा का समापन शहीद निर्मल महतो चौक पर हुआ, जहां सुदेश महतो ने शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. पूरे पदयात्रा में एनडीए कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ खूब नारेबाजी की. पदयात्रा के दौरान रघुनाथपुर बाजार के दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों ने अपने प्रतिष्ठान एवं घर की छतों से सुदेश महतो का अभिवादन किया. सुदेश महतो ने नीमडीह क्षेत्र के मतदाताओं से केला छाप पर वोट देकर एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो को विजय बनाने का अपील किया. इस दौरान सुदेश महतो ने कहा कि ईचागढ़, नीमडीह, कुकड़ू और चांडिल वीर शहीदों की भूमि है इस भूमि की सेवा के लिए हरेलाल महतो उपयुक्त जनसेवक है. हमने एक दायित्वन एवं कर्मठ जनसेवक को अपना उम्मीदवार बनाया है. सुदेश महतो ने कहा कि ईचागढ़ की जनता इस बार बदलाव चाहती है तथा अपने भूमि पुत्र को विजय बनाने के लिए कमर कस चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारे संकल्प पत्र जन मुद्दों पर आधारित है हम युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो ने पदयात्रा में शामिल आजसू एवं भाजपा के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समर्थक एवं जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर नीमडीह जिला परिषद सदस्य सह आजसू केंद्रीय सदस्य असित सिंह पात्र, सत्यनारायण महतो, भाजपा नेता देवाशीष राय, वरिष्ठ भाजपा नेता पप्पू वर्मा, अशोक साव, नवकिशोर महतो, अनिता पारित, बैद्यनाथ महतो, अमूल्य महतो, दिगम्बर सिंह, विशाल चौधरी, महेश कुंडू, भरत महतो, प्रभात पोद्दार, दुर्योधन गोप, दिलीप महतो, विपुल सिंह सरदार, अमला मुर्मू , कंचन सिंह, भोला सिंह सरदार, राजू दत्ता, सुलोचना प्रमाणिक, रेखा प्रमाणिक, रेणुका पुरान, अरुण महतो, सुदर्शन महतो समेत हजारों कार्यकर्ता सामिल थे.