न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोपी सुनील अहीर को दोषी करार देते हुए सजा के बिंदु पर 13 सितंबर को सुनवाई होगी. पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने सुनाया फैसला सुनाया गया है. दोषी युवक सोनाहातू थाना क्षेत्र के कुदाडीह गांव का निवासी है.
बता दें कि पीड़िता की मां ने सोनहातू थाना में 28 जून 2022 को बेटी का अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. 28 जून 2022 को कोचिंग क्लास के लिए सुबह घर से नाबालिग निकली थी. जो वापस घर नहीं लौटी थी. आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर रांची ले आया था और अपने फूफा के घर में बलात्कार किया था.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 1 जुलाई 2022 को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. न्यायलय में सुनवाई के दौरान मेडिकल रिपोर्ट और FSL रिपोर्ट को डॉक्टर चिन्हित किया था. वही अभियोजन पक्ष ने पीड़िता समेत 7 गवाहों का बयान दर्ज कराया था जिसके आधार पर कोर्ट ने आरोपी को दोषी पाया है.