Tuesday, Nov 26 2024 | Time 00:25 Hrs(IST)
झारखंड


सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार पर लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार पर लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार की एक अपील को खारिज करते हुए उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया हैं. कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि यह जुर्माना अपील दाखिल करने वाले अधिकारी से वसूला जाएगा. यह निर्णय जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन की बेंच ने सुनाया हैं. जुर्माने की राशि में से 50 हजार रुपये सुप्रीम कोर्ट Advocate on Record Association के खाते में और बाकी 50 हजार रुपये सुप्रीम कोर्ट बार Association Welfare Fund में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.

 

Retirement Benefit को लेकर था मामला  

यह मामला Retirement Benefit से संबंधित था. दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट ने पिछले साल रविंद्र गोप द्वारा दायर याचिका पर फैसला सुनाते हुए उनके रिटायरमेंट बेनिफिट देने का निर्देश दिया था. हाईकोर्ट की एकल पीठ के इस आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने अपील की थी लेकिन हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की थी, जिसे भी शीर्ष अदालत ने खारिज कर दिया हैं. 

 

सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी 

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार द्वारा इस तरह के मामलों में अपील दाखिल करने पर नाराजगी व्यक्त की हैं. कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में अनावश्यक रूप से उच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ अपील करना अदालत का समय बर्बाद करना हैं.

 


 
अधिक खबरें
30 नवंबर एवं 1 दिसंबर को BJP की बड़ी बैठक, विधानसभा चुनाव में मिले हार की होगी समीक्षा
नवम्बर 25, 2024 | 25 Nov 2024 | 5:25 PM

झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 30 नवंबर एवं 1 दिसंबर को एक बड़ी बैठक होगी. भाजपा द्वारा 30 नवंबर को कुल तीन बैठक होगी. पहली बैठक दिन के 11:00 बजे से होगी, जिसमें हारे हुए प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे.

Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन सरकार में होंगे 5 नए मंत्री, रेस में इन नेताओं का नाम आगे
नवम्बर 25, 2024 | 25 Nov 2024 | 5:14 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद रविवार को इंडिया गठबंधन के घटक दलों झामुमो, कांग्रेस, और राजद के विधायकों की अलग-अलग बैठकें हुईं. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास पर संयुक्त बैठक हुई, जिसमें हेमंत सोरेन को इंडिया गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना गया. साथ ही मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी बड़े फैसले लिए गए. झामुमो के हिस्से में मुख्यमंत्री समेत छह मंत्री, कांग्रेस के चार मंत्री और राजद के एक मंत्री हो सकते हैं. माले की ओर से मंत्री पद की मांग पर गठबंधन सकारात्मक रुख अपना सकता है और उन्हें एक पद दिया जा सकता है.

दोस्त के साथ बाइक से गिरकर हुआ घायल, सर पर गंभीर चोट लगने से हुई मौत
नवम्बर 25, 2024 | 25 Nov 2024 | 2:03 AM

चौपारण प्रखंड के चतरा रोड के मध्य गोपाली पेट्रोल पंप के समीप बाइक दुर्घटना में एक 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी. मृतक का पहचान दादपुर निवासी वीरेन्द्र साव के 14 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार साव (पैतृक गांव राजा नेरचा) के रूप में हुई. आर्यन अपने माता

मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारी, DC वरुण रंजन व SSP चंदन कुमार ने लिया कार्यक्रम स्थल का जाएजा
नवम्बर 25, 2024 | 25 Nov 2024 | 2:35 PM

झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. हेमंत सोरेन 28 नवंबर को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है. मैदान में लगाया टेंट लगाया जा रहा है. रांची डीसी वरुण रंजन, रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और ADM लॉ एंड ऑर्डर ने अयोजन स्थल की तैयारियों का जाएजा लिया.

Jharkhand Weather Update: ठंड अभी बाकी है ! इस बार झारखंड में होगी जबरदस्त सर्दी
नवम्बर 25, 2024 | 25 Nov 2024 | 7:30 AM

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में जबरदस्त ठंड पिछले कई दिनों से देखने को मिल रही है. दिसंबर और जनवरी तक इस ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. झारखंड में धीरे-धीरे ठंड अब अपने चरम की ओर बढ़ा रहा हैं.