न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: यह जानने के हर कोई उत्सुक होंगे की इस साल का पहला सूर्य ग्रहण कहा लगने वाला हैं और कब लगने वाला है. तो अब हमारी इस खबर आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे. बता दें इस साल यानी की 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगने वाला है. लेकिन इस बार यह भारत के बजाए दूसरे देश में दिखने वाला है.
इस देश दिखेगा पहला सूर्य ग्रहण
बता दें, साल 2024 पहला का सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 और दूसरा 2 अक्टूबर 2024 को लगने वाला है. लेकिन दोनों ही सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखने वाला बल्कि इसके बजाए यह अमेरिका देश में दिखेगा. इस साल के सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) की खास बात यह हैं कि वर्ष 2017 के बाद यह पहला ऐसा सूर्य ग्रहण जो की सबसे ज्यादा देर तक दिखाई देने वाला है. इससे पूर्व अमेरिका में 7 साल पहले 2 min 42 sec तक का लंबा ग्रहण दिखा था. वहीं इस साल का सूर्य ग्रहण 4 min 28 sec तक दिखाई देने वाला है.
क्यों लगता हैं सूर्य ग्रहण ?
आपको जानकारी दें की जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है तो सूर्य का प्रतिबिम्ब कुछ समय के लिए चंद्रमा के पीछे ढक जाता है, इस घटना को सूर्य ग्रहण कहते है. पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है और चंद्रमा पृथ्वी के चारों ओर घूमता है. प्रासंगिक ढंग से चंद्रमा सूर्य एवं पृथ्वी के बीच आ जाता है.
भारत में नहीं दिखेगा यह सूर्य ग्रहण
बता दें, इस मामले पर NASA का कहना है कि यह पूरण सूर्य ग्रहण मेक्सिको (Mexico) से शुरू होते हुए अमेरिका (America) के टेक्सस (texas) से गुजरेगा. इसके अलावा NASA ने ग्रहण देखने को लेकर कुछ सावधानियां बरतने को कहा है. आई प्रोटेक्शन के सूरज को देखे, इसे आपकी आंखे भी सही-सलामत रहेंगी.