न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सनातन धर्म में सूर्य ग्रहण (Solar eclipse) की विशेष मान्यता होती है बता दें कि, 08 अप्रैल (8 April) को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण (first solar eclipse of the year) लगा था. लेकिन यह ग्रहण भारत में नहीं दिखा था. वहीं 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्तूबर को लगने वाला है. मालूम हो कि, इससे पहले 8 अप्रैल को लगा पहला सूर्य ग्रहण भी भारत (India) में दिखाई नहीं दिया था.
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कब?
2 अक्टूबर को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है. भारत के समय से यह यह ग्रहण रात के 9 बजकर 13 मिनट पर शुरू होगा और 3 अक्टूबर को सुबह 3 बजकर 17 मिनट पर खत्म होगा. इस तरह यह वलयाकार सूर्य ग्रहण 6 घंटे 4 मिनट तक रहने वाला है. बता दें कि ग्रहण के अपने चरम पर चंद्रमा सूर्य के केंद्र के 93 प्रतिशत हिस्से को ढंक लेगा. वहीं, रिंग ऑफ फायल (Ring of Fire) 7 मिनट 25 सेकंड तक दिखाई देगी.
भारत में दिखेगा या नहीं
बता दें, इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भी भारत (India) में दिखाई नहीं देगा. ऐसे में सर्व पितृ अमावस्या (Sarva Pitru Amavasya) से जुड़े सभी कार्य इस दिन किए जा सकते है. वहीं इसका सूतक (Sutak Kaal) भी मान्य नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-