न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सौरमंडल की खगोलीय घटनाओं में सूर्य ग्रहण का विशेष महत्व हैं. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगने जा रहा हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण का प्रभाव अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न प्रकार से हो सकता हैं. इस बार यह ग्रहण आंशिक होगा और खास बात यह है कि शनि अमावस्या के साथ संयोग बना रहा है तो क्या इस सूर्य ग्रहण का भारत में कोई प्रभाव होगा? आइये जानते है सारी जानकारी.
भारत में सूर्य ग्रहण कब लगेगा
यह सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को लगेगा. हालांकि यह ध्यान देने वाली बात है कि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल भारत में प्रभावी नहीं रहेगा और न ही इस दौरान कोई धार्मिक या भौतिक प्रभाव पड़ेगा.
सूर्य ग्रहण का सूतक काल
चूंकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए सूतक काल का कोई असर यहां नहीं पड़ेगा. शास्त्रों के अनुसार, ग्रहण का प्रभाव केवल उन्हीं स्थानों पर होता है, जहां इसे देखा जा सकता हैं. इसलिए भारत में रहने वालों को इस दौरान कोई खास धार्मिक या आध्यात्मिक निर्देश का पालन नहीं करना होगा.
कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण?
यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा. लेकिन यह दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, उत्तरी एशिया, यूरोप, उत्तर-पश्चिम अफ्रीका, आर्कटिक महासागर, अटलांटिक महासागर और अन्य कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से दिखाई देगा. खासकर उत्तरी ध्रुव के आसपास यह ग्रहण ज्यादा दिखाई देगा. भारतीय समयानुसार, 29 मार्च यानी कल लगने वाले सूर्य ग्रहण की शुरुआत दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर होगी और इसका समापन शाम 6 बजकर 14 मिनट पर होगा. इस ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 53 मिनट की रहने वाली है.
सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या न करें?
- ग्रहण के बाद गंगाजल से स्नान करें और पूरे घर को शुद्ध करें. देवी-देवताओं की पूजा करें.
- ग्रहण के दौरान सूर्य को न देखें. इससे आंखों को नुकसान हो सकता हैं.
- ग्रहण के दौरान बाहर न जाएं. घर में रहकर समय बिताएं और ध्यान रखें कि कोई गलत काम न करें.
- ग्रहण के बाद हनुमान जी की उपासना करें, जिससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो.
सूर्य ग्रहण के दौरान खाना-पीना क्यों वर्जित हैं?
धार्मिक शास्त्रों में यह कहा गया है कि सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता हैं. सूर्य ग्रहण के समय भोजन करने से सारे पुण्य और कर्म नष्ट हो जाते हैं. इसलिए सूर्य ग्रहण के समय भोजन से बचना चाहिए और इस दौरान विशेष ध्यान रखना चाहिए.