न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: एटीएस रेड मामले में संदिग्धों को जज के सामने पेशी हुई. न्यायाधीश के आवास में पेश किया गया. गुरूवार को अलकायदा मॉड्यूल के संदिग्धों के खिलाफ रांची, हजारीबाग और लोहरदगा इलाके में 16 ठिकानों पर रेड हुई थी. इस दौरान मामले में 09 संदिग्धों को एटीएस के द्वारा पकड़ा गया था.
बता दें कि गुरूवार को झारखंड में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की. एटीएस की टीम ने प्रदेश के राजधानी रांची, लोहरदगा, हजारीबाग समेत अन्य जिलों में करीब 14 जगहों पर छापा मारा की. इस दौरान अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है.
अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े मामले में एटीएस को महत्वपूर्ण अपडेट मिला था. इसके बाद एटीएस द्वारा कार्रवाई की गई थी. हालांकि एटीएस की टीम कई लोगों से पूछताछ कर रही है और जानकारी जुटा रही है.