न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: बी. आर. इंटरनेशनल स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण से की गई.इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ओम प्रकाश राय, अकादमिक हेड मुक्तेश शर्मा, प्रशासक सुनील कुमार, और कई शिक्षकों एवं शिक्षिकायें उपस्थिति रहे .शिक्षकों में विजय प्रकाश, कमलेश कुमार राय, राजेंद्र कुमार, केदार कुमार, नागेंद्र सिंह, शिवम सिंह, तबारक अंसारी, आलम उद्दीन, अजय कुमार राणा, अमित सिंह, मनीष कुमार आदि मौजूद थे. वहीं शिक्षिकाओं में इंद्रमणि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रूपा गुप्ता, अनीता कुमारी, आरती कुमारी, संध्या कुमारी, शाहिस्ता प्रवीण और प्रियंका सालूजा भी उपस्थित रहीं.
कार्यक्रम के दौरान शिक्षक विजय प्रकाश ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस के साथ जुड़ी कुछ प्रेरणादायक बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि रामकृष्ण परमहंस ने कैसे स्वामी विवेकानंद की आंतरिक शक्ति को पहचाना और उन्हें शिष्य के रूप में स्वीकार किया. उन्होंने यह भी बताया कि रामकृष्ण परमहंस ने विवेकानंद को "नर सेवा, नारायण सेवा" का संदेश दिया, जिसे उन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया.
इसके बाद विद्यालय के निदेशक ओम प्रकाश राय ने स्वामी विवेकानंद के विचार "Be and Make" पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा, "हर छात्र को अपने भीतर की शक्ति को पहचानना चाहिए और खुद के साथ दूसरों को भी बेहतर बनाने की दिशा में काम करना चाहिए. स्वामी विवेकानंद का यह संदेश हमें आत्मनिर्भरता और सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित करता है."
अकादमिक हेड मुक्तेश शर्मा ने भी स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े किस्से साझा किए और छात्रों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा, "स्वामी विवेकानंद ने हमेशा आत्म-शक्ति और आत्म-निर्भरता का संदेश दिया. यदि आप अपने लक्ष्य पर दृढ़ रहेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी."कार्यक्रम में मुख्य रूप से कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सभी ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए उनकी जयंती को उत्साहपूर्वक मनाया.