न्यूज11 भारत
रांचीः कई फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी मां बनाने ही खुशखबरी अपने सोशल हैंडल ट्विटर के जरिये दी है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर अपने पति फहद अहमद के साथ छत पर बैठी हुई और अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है. वहीं, एक्ट्रेस की मां बनने की खबर से फैन्स बेहद ही खुश है और उनको खूब बधाईयां दे रहे हैं. इस खुशखबरी के बाद एक्ट्रेस के परिवार वाले भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं.
अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी गुड न्यूज
स्वरा भास्कर और उनके पति फहद अहमद ने इस बात की जानकारी मंगलवार (6 जून) को ट्वीट कर दी है. अपने आने वाले बच्चे की इस खुशी को स्वरा ने ट्वीट कर लिखा, 'कभी-कभी आपकी सभी प्रार्थनाओं का उत्तर एक साथ मिलता है! धन्य, आभारी, उत्साहित (और पता नहीं!) जैसा कि हम एक पूरी नई दुनिया में कदम रखते हैं.'
इसी साल 16 फरवरी में हुई थी शादी
आपको बता दें, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष फहद अहमद से इसी साल 16 फरवरी में शादी रचाई थी. और इसके बाद 16 मार्च को दोनों ने दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन किया और धूमधाम से शादी का जश्न मनाया था. इनकी शादी समारोह में राजनीतिक जगत के काफी हस्तियां कपल शामिल हुए थे. इनकी शादी का समारोह दिल्ली, मुंबई दोनों जगह पर हुआ था जहां कव्वाली नाइट से लेकर मेहंदी तक सभी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.