न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां चोरी के शक में एक महिला को बंधक बना कर गर्म लोहे के रॉड से दागा गया. जब पीड़िता के पति बचाने गया तो उसे भी पेड़ से बांध कर मारपीट की गई. बता दें कि महिला के साथ ये हैवानियत एक छोटी सी चोरी के सिलसिले में की गई. इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने छानबीन कर कमलेश नाम के एक आरोपी के साथ साथ पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. महिला को चोरी के शक में पहले पकड़ कर मारपीट की गई फिर दुबारा उसके घर पहुंच कर ऐसी हैवानियत की गई.
चोरी के शक में तालीबानी सजा
देवरिया जिले के एसपी ने बताया कि सूरौली थाना क्षेत्र के 35 वर्षीय महिला को उसी के पड़ोसी वाले गांव के कुछ लोगों ने पेड़ से बांध कर मारपीट की. इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा चुका है. गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.