Tuesday, Sep 17 2024 | Time 01:09 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


ठाकुरगांव पंचायत भवन गुरुगाई में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

ठाकुरगांव पंचायत भवन गुरुगाई में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: शनिवार को बुढ़मू प्रेस क्लब के सौजन्य से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.ठाकुर गांव के गुरुगाई पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानपूर्वक  फूल माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि डीआईजी अनूप बिरथरे, विशिष्ट अतिथि स्वामी देवेन्द्र प्रसाद शिक्षाविद सह समाजसेवी, रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सचिव अमरकांत, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह,  वरिष्ठ पत्रकार अनूज सिंह, संजय समर, ललन पांडे, सुनील पांडे, समाज सेवी सतीश कुमार उपस्थित हुए. मौके पर अपने संबोधन में डीआईजी अनूप बिरथरे ने कहा कि बुढ़मू प्रेस क्लब का आयोजन सराहनीय है. आज सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षक हों या अन्य कोई व्यक्ति समाज से कट जाता है जबकि हम आज जिस भी मुकाम में हैं वह गुरुजनों के आशीर्वाद का ही परिणाम है.

 

उन्होंने कहा की शिक्षा व शिक्षक के बिना सभ्य समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. रांची प्रेस क्लब के सचिव अमरकांत ने कहा की इस प्रकार का आयोजन प्रेरणादायक है. आज हम यहां सभी समाज के गुरुजनों को सम्मानित कर रोमांचित हैं और इस प्रकार के आयोजन की प्रेरणा के साथ यहां से लौटेंगे. समाजसेवी स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने कहा कि गुरु ही हैं जो हमें भगवान से  रुबरु कराते हैं. उन्होंने बुढ़मू में डिग्री कॉलेज के स्थापना की बात कही. वहीं डीआइजी रांची अनुप बिरथरे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस पब्लिक रिलेशन को बेहतर करने के लिए 10 सितंबर को कैंप का आयोजन किया गया है. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम चलाया जा रहा है . जिसमें आम लोगों को 112,1970, 898790619 का उपयोग करने का अपील किया जिससे समस्या का त्वरित निष्पादन विभाग की ओर से किया जा सके. और पुलिस और आम पब्लिक के बीच समन्वय स्थापीत हो सके.

 


 

 
अधिक खबरें
सतनदिया नदी उफान पर, थाना प्रभारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 5:18 AM

गारू प्रखंड स्थित सतनदिया नदी में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण सतनदिया नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. इसके कारण नदी में तेज धारा उत्पन्न हो गई है, जिससे इलाके में खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है.

20 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह भोगनाडीह से करेंगे भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 9:28 AM

गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को भोगनाडीह से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंगा तट की पावन धरती पर पहली बार गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं.

HC ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर जाहिर की चिंता, कहा- सभी स्कूली बसों में महिला शिक्षक या वार्डन रहे
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 1:21 AM

झारखंड हाईकोर्ट ने गृह सचिव, महिला बाल विकास सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव, रांची उपायुक्त, रांची एसएसपी एवं नगर निगम के आयुक्त को तलब किया है.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान के निदेशक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 AM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान नामकुम, रांची के निदेशक डॉ अभिजीत कर एवं परामर्शी डॉ निर्मल कुमार ने मुलाकात की।

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा के द्वारा बिरहोर बस्ती में बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 PM

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा द्वारा एनटीपीसी के सहयोग से बिरहोर बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम समुदाय के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. पैसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के चेहरे पर एक अलग उत्साह और उमंग देखने को मिला.