झारखंड » कोडरमाPosted at: सितम्बर 01, 2024 सांप काटने से किशोरी गंभीर
विकाश पांडेय/न्यूज11 भारत
सतगावां/डेस्कः- गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर में जहरीले सांप के काटने से एक किशोरी गंभीर हो गई. किशोरी की पहचान जगदीशपुर निवासी कुलदीप प्रसाद यादव के 16 वर्षीय पुत्री के रूप में की गयी.घटना शनिवार के देर रात की है. जानकारी अनुसार किशोरी अपने घर में बैठी थी . जहां उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया. सांप के डसने की बात उसने अपने परिजनों को बताया. इस दौरान उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. जानकारी मिलने पर परिजन ने उसे अनान फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां ले गए, जहां डॉक्टर प्रियांशु ने प्राथमिक उपचार की जहाँ बेहतर इलाज के लिए कोडरमा रेफर की गयी परिजनों ने बताया कि किशोरी की हालत काफी नाजुक हो गयी थी लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक द्वारा दी गई बेहतर ट्रीटमेंट से किशोरी की जान बची.