न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा हैं. ऐसे में रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी का मामला सामने आया हैं. साझा सेंट्रल लाइब्रेरी में पिछले कई महीनों से लगातार बाइक की चोरी हो रही हैं. आधा दर्जन से अधिक छात्रों के बाइक चोरी होने के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने लाइब्रेरी के प्रबंधक का घेराव किया हैं.
छात्रों की मांग हैं कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए स्टेडियम के अंदर पार्किंग की जगह दें. साथ ही छात्रों ने लालपुर थाना पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया हैं. उनका कहना है कि कई बार मामला दर्ज करने पर भी अब तक कारवाई नहीं हुई हैं. किसी की स्कूटी,तो किस का बुलेट चोरीहो चुकी हैं. बाइक चोरों का आतंक से परेशान छात्रों ने हंगामा किया हैं. साझा के प्रबंधक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं.