न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रूस के दागिस्तान में आतंकियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिसमें एक पादरी और पुलिस अधिकारियों समेत करीब 15 से अधिक लोगों की मौत हुई है. हालांकि इस हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए रूसी सुरक्षाबलों ने घटना को अंजाम देने वाले 6 आतंकियों को भी ढेर कर दिया है.
दरअसल, आतंकियों ने रूस के दागिस्तान स्थित दो चर्च, एक सिनेगॉग और एक पुलिस पोस्ट पर हमला किया है. जिसमें 15 पुलिस अधिकारी और पादरी सहित15 से अधिक लोगों की मौत हुई है. जबकि 25 लोग इस हमले में घायल बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आतंकी हमला मुस्लिम उत्तरी काकेशस क्षेत्र के दागिस्तान में हुआ है. जो प्राचीन यहूदी समुदाय का गढ़ है. इधर इस हमले के बाद रूसी अधिकारियों ने आतंकी हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई और जांच शुरू कर दी है. हमले के बाद इसकी जानकारी रूसी अधिकारियों ने साझा की है.
चर्च में 66 वर्ष के पादरी का गला काटा
हमले की जानकारी देते हुए रूसी गृह मंत्रालय ने बताया है कि 'ऑटोमैटिक हथियार लेकर पहुंचे कुछ अज्ञात लोगों ने सिनेगॉग और चर्च पर गोलीबारी की.' हमले के दौरान चर्च के कई लोग मारे गए जिसमें पादरी भी शामिल थे. सीएनएन ने दागिस्तान पब्लिक मॉनिटरिंग कमीशन के अध्यक्ष शमील खादुलेव के हवाले से बताया कि 'मुझे मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने डर्बेंट की चर्च में पादरी निकोले की गला काट कर हत्या कर दी गई. वे 66 साल के थे और काफी बीमार थे.' इसके साथ ही आतंकियों ने दक्षिण काकेशस स्थित यहूदी समुदाय के एक प्राचीन सिनेगॉग में हमला किया और उसमें आग लगा दी जिससे कई कई लोग घायल हुए है इसमें पुलिस अधिकारियों की संख्या अधिक है.