प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: दी एसोसिएशन ऑफ़ ज्योग्राफर्स बिहार इन झारखंड( एजीबीजे) के 25वें अधिवेशन सह दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 27 एवं 28 अक्टूबर को पटना विश्वविद्यालय, पटना ( बिहार ) में हुआ . जिसका फोकल थीम ' जलवायु परिवर्तन, कृषि पद्धतियां एवं खाद्य सुरक्षा था । इस दो दिवसीय सेमिनार में कुल 20 टेक्निकल सेशन हुआ। जिसमें लगभग 450 शोध पत्र भारत के विभिन्न राज्यों से आए विद्वान शिक्षकों, शोधार्थी और विद्यार्थियों के द्वारा विचार व्यक्त एवं मंथन किया गया. इस दौरान झारखण्ड से बढ़- चढ़ कर 30-35 शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने शामिल हुए. विद्या सागर एमर्जिन आवार्ड प्रतियोगिता में जीतेन्द्र कुमार राणा (शोधर्थी) भूगोल विभाग,वि. भा. वि. हज़ारीबाग को द्वितीय स्थान प्राप्त हुई . इस एसोसिएशन का जेनरल बॉडी मीटिंग में कार्यकारिणी समिति ने एसोसिएशन का अधिवेशन सह राष्ट्रीय सेमिनार 2025 के लिए डॉ. प्रदीप कुमार सिंह विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग मार्खम कॉलेज ऑफ़ कमर्स, वि.भा वि. हजारीबाग को प्रेसिडेंट इलेक्ट , डॉ सरोज कुमार सिंह विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर भूगोल विभाग वि.भा. वि. हजारीबाग को संयोजक एवं डॉ. रंजीत कुमार दास, सहायक प्राध्यापक कार्यकारिणी सदस्य, दीनानाथ ठाकुर सहायक प्राध्यापक को को-अपटेड सदस्य एवं जितेन्द्र कुमार राणा (शोधार्थी ) को शोध प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया.साथ ही साथ डॉ. कमला प्रसाद को इस एसोसिएशन के विकास में महत्वपूर्ण योगदान हेतु सायल और मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।बता दे कि अगला एसोसिएशन का अधिवेशन सह राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन वर्ष- 2025 में डॉ. सरोज कुमार सिंह के नेतृत्व में स्नातकोत्तर भूगोल विभाग विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग होना सुनिश्चित हुआ है. इस शुभ अवसर पर पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. कमला प्रसाद ने बहुत - बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी .
यह भी पढ़े:रांची सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने वाले मुनचुन राय ने वापस लिया नाम