अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: बेरमो के जारंगडीह स्थित यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन कार्यालय में यूनियन का 87वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर एटक नेता एवं जेबीसीसीआई सदस्य लखनलाल महतो ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. झंडोत्तोलन के बाद जोरदार नारों से वातावरण गूंज उठा. "यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन जिंदाबाद," "AITUC जिंदाबाद," और "दुनिया के मजदूर एक हों" जैसे नारे लगाए गए. कार्यक्रम के दौरान समर्पित और शहीद नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी याद में एक मिनट का मौन रखा गया. इस मौके पर यूनियन के प्रति समर्पित आजीवन सदस्यों और नए सदस्यों को सम्मानित भी किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए लखनलाल महतो ने यूनियन के इतिहास और संघर्षों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की स्थापना 4 जनवरी 1939 को हुई थी. उन्होंने मौजूदा समय को मजदूरों के लिए संघर्ष का दौर बताते हुए कहा कि सरकारीकरण खत्म हो रहा है, निजी मालिकों का दखल बढ़ रहा है, और श्रम कानूनों में बदलाव किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "आज हमें कोयला उद्योग, सीएमपीएफ, और मजदूरों की सुविधाओं को बचाने के लिए लड़ाई लड़नी है. कार्यक्रम में यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता और सदस्य शामिल हुए. आयोजन ने यूनियन की एकता और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को फिर से मजबूत किया.