कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो रेलवे से 2017 में लोहा चोरी के आरोपी सुमीत सिंह उर्फ विक्की को अदालत ने एक वर्ष की सजा सुनाई. अदालत का फैसला 25 जून 2024 को आया. इस फैसले में अदालत ने आरोपी को किसी तरह की राहत नहीं दी है. जानकारो की माने तो इससे पूर्व जुर्माना लगा कर आरोपी को छोड़ दिया जाता था. लेकिन इस बार अदालत ने आरोपी को जेल भेजने का फैसला सुनाया है.
क्या है मामला-
उपरोक्त मामला 20 मार्च 2017 का है. जब आरपीएफ टीम बोकारो रेलवे क्षेत्र के एम्प्टी यार्ड में रात करीब तीन बजे पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान सुमित सिंह को रेलवे लोहा चुराते हुए पकड़ा. आरोपी बालीडीह थाना क्षेत्र का निवासी है. आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया. पांच लोगों की गवाही और साक्ष्य के आधार पर अदालत ने आरोपी को एक वर्ष की सजा सुनाई.