बसंत कुमार साहू/न्यूज़11भारत
सरायकेला/डेस्क: जमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद चांडिल डैम में लापता हुए विमान व दो पायलट में एक पायलट की लाश मिली है. लाश की पहचान के लिए ट्रेनिंग जहाज के पायलट के परिजनों से प्रशासन सम्पर्क कर रहा है. जिस व्यक्ति का लाश मिली है वे सफेद सर्ट, काला पैंट, काला जूता, ब्लेट पहना और नेमप्लेट लगा हुआ है. ग्रामीण के अनुसार, लापता ट्रेनिंग जहाज का एक पायलट का ही लाश हैं. चांडिल, नीमडीह पुलिस घटनास्थल पहुंचे हुए हैं. लगभग 40 घंटे के बाद एक पायलट के शव को बरामद किया गया है. वहीं, एक और पायलट की खोजबीन जारी है.
जमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद चांडिल डैम में लापता हुए विमान व पायलट की खोजबीन के लिए देर रात लगभग 2:00 बजे भारतीय नौसेना की टीम कई उपकरणों के साथ रांची एयरपोर्ट पहुंची, फिर यहां से चांडिल के लिए रवाना हुई. लापता ट्रेनी विमान और पायलट की खोज में आज से भारतीय नौसेना की टीम भी जुट गई है. दूसरे और नेवी का अभियान जारी है. 15 सदस्य दल एयरक्राफ्ट का पता लगा रही है.
ये भी पढ़ें- पलामू में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का प्रमंडलीय कार्यक्रम आज, CM होंगे मुख्य अतिथि
बता दें कि रांची सांसद सह केन्द्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ को पत्र लिखकर अवगत कराया कि चांडिल डैम इंडियन नेवी भेजा जाए. संजय सेठ की पहल से इंडियन नेवी अपने जहाज से देर रात करीब 1-2 बजे रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे और रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से चांडिल NH 33 आसनबनी वेयेवइंटरनेशनल होटल सुबह पांच बजे पहुंचे हैं.