झारखंडPosted at: दिसम्बर 09, 2024 हिंदपीढ़ी के लकड़ी पुल के पास नाले में मिला युवक का शव, हत्या कि आशंका, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से एक शव बरामद हुआ है. युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. आशंका हत्या की जताई जा रही है. बता दें कि नाले में शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मोजाहिद नगर के लकड़ी पुल के पास नाले में मिला है. शव मिलने के बाद कोतवाली डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान मो रिजवान के रूप में हुई है, जो बिजली मिस्त्री का काम किया करता था. हादसा या हत्या सभी बिंदु पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.