पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा थाना क्षेत्र के बुरहु गाँव निवासी सोमा उरांव 65 वर्ष का शव एक कुवें से घाघरा पुलिस ने बरामद किया है. उसका शव बेलागड़ा निवासी शांति देवी के कुवें से मिला है. मृतक सोमा एवं शांति दोनो रिस्तेदार है. सोमा शुक्रवार को अपराह्न करीब पांच बजे घरवालों को बगैर कुछ बताये निकला था. देर रात जब सोमा घर नही लौटा तो शनिवार को परिजनों ने काफी खोज बीन किया लेकिन उसका कोई पता नही चल सका.
रविवार को ग्रामीण जब कुवें में पानी भरने गए तो शव को देख इस आशय की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी. बता दें कि कुवाँ काफी पुराना एवं छोटा आकार का है. सबसे बड़ी बात यह है कि कुवें में मुंडेरा नही था. सोमा के गांव बुरहु एवं बेलागड़ा की दूरी करीब दो किलोमीटर है. सोमा मंगलवार को सरहुल के दिन बेलागड़ा आया भी था लेकिन शांति के अनुसार वे सरहुल बाद अपने घर चले गए थे. संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि सोमा अपने रिस्तेदार बेलागड़ा के शांति के घर आ रहा होगा, इसी क्रम में मुंडेरा नही होने के कारण वह कुवें में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गयी होगी. पुलिस घटना की सूचना पर शव का पंचनामा करते हुवे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.