झारखंडPosted at: अगस्त 13, 2024 राजधानी रांची में हो रही बारिश के बीच बिरसा चौक स्थित ब्रिज धंसा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में हो रही बारिश के बीच बिरसा चौक स्थित ब्रिज धंस गया. पूल के हल्के धंसने से यातयात व्यवस्था प्रभावित हुई. ट्रैफिक पुलिस के रास्ते को डायवर्ट क्र दिया है. नए ब्रिज से ही दोनों तरफ के वाहन आवागमन कर रहे है. इसके साथ ही मौके पर ट्रैफिक जवान मुस्तैद है.