न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन हर कोई चौंक जाए. यह घटना तब घटी जब हरिद्वार जिल जेल में रामलीला का मंचन चल रहा था. इस मामले के कारण जेल प्रसाशन की लापरवाही पर कई सवाल उठ रहे हैं.
आखिर हुआ क्या था?
जानकारी के अनुसार, यह मामला तब हुआ जब हरिद्वार के रोशनाबाद जेल में रात रामलीला का मंचन हो रहा था. जब उसी बीच दो कैदी पंकज और रामकुमार जेल की 22 फीट ऊंची दीवार पर कुछ लोगों की मदद से दो सीढियां लगाकर फरार हो गए. रामलीला के कारण सुरक्षा व्यवस्था थोड़ी ढीली थी. हालांकि पुलिस अभी तक उन्हें ढूंढ नहीं पाई हैं.
मददगार हुआ गिरफ्तार
जेल के कैदियों को फरार करने के आरोप में सुनील नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. इस मामले में सुनील ने कैदियों को कपड़े और पैसे दिए. हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया है कि फरार कैदियों की तलाश तेज कर दी गई है और उनकी मदद करने वाले अन्य लोगों की पहचान की जा रही हैं. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.