न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड धाम से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है, और यह राज्य की 81 विधानसभा में से 76 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंच चुकी है. बचे हुए विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा अगले दो दिनों में संपन्न होगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बताया कि दो अक्टूबर को हज़ारीबाग में यात्रा के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. खराब मौसम के बावजूद, परिवर्तन यात्रा में लोगों की भारी भीड़ शामिल हुई है. अब राज्य में परिवर्तन की आवश्यकता महसूस की जा रही है.
पांच वर्षों में केवल घोटालों की योजनाएं बनी: बाबूलाल
उन्होंने कहा कि राज्य में हर विभाग में घोटाले सामने आए हैं, और हर जगह लूट का खेल चल रहा है, जिसमें सरकार भी हिस्सेदार बनी हुई है. हमने कई बार राज्य सरकार को घोटालों के बारे में पत्र लिखकर चेताया, लेकिन सरकार ने इसे नजरअंदाज किया. पिछले पांच वर्षों में केवल घोटालों की योजनाएं बनी हैं, और अब परिवर्तन की लहर राज्य में चल पड़ी है. जनता बदलाव का इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास के नाम पर लूट मची हुई है. जनता बदलाव के मूड में है, और यात्रा में हर तरफ से लोगों का समर्थन मिल रहा है. महागठबंधन ने पिछले पांच वर्षों में राज्य की ऐसी स्थिति बना दी है कि अब परिवर्तन जरूरी हो गया है.