झारखंडPosted at: मार्च 27, 2025 हत्या मामले में ट्रायल फेस कर रहे आरोपी शिबू उरांव और लालू उरांव को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में किया बरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हत्या मामले में ट्रायल फेस कर रहे आरोपी शिबू उरांव और लालू उरांव को अपर न्याययुक्त मिथिलेश कुमार सिंह की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिए है. बता दें कि हत्या की घटना बेड़ों थाना क्षेत्र के मूरतो बांडी रोड के पास की है. मृतक के भाई अंकित उरांव ने हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में कहा गया था कि 15 सितंबर 2017 को मृतक विनोद उरांव अपने दोस्त लालू उरांव के साथ मोटरसाइकिल से घूम रहा था. देर शाम दोनों महिला दोस्त को रिसीव करने जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल में सवार दो अपराधी पीछे से ओवरटेक किया और विनोद को गोली मार दी. इससे विनोद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना को लेकर मृतक के भाई अंकित उरांव ने आरोपियों के खिलाफ बेड़ों थाना में कांड संख्या 67/2017 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया था.