न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के हरमू रोड नगर इलाके में दो लड़कियों के हाथों से मोबाइल लूट कर एक अपराधी भाग रहा था. स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर अपराधी को पकड़ा. पकड़ने के दौरान अपराधियों ने जवाबी हमला करते हुए चाकू से लोगो पर वार भी किया. लेकिन स्थानीय लोगो की मदद से अपराधी को लोगो ने धर दबोचा लिया. लोगों ने अपराधी को खूब पीटा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया.
बता दें कि लड़कियां ट्यूशन से पढ़ के घर जा रही थी. उसी दौरान अपराधी ने उनके हाथ से मोबाइल लूट कर भागा. बताया जा रहा है कि ब्राउन के नशे में अपराधी मोबाइल छीन कर भागा था.