बसंत कुमार साहू/न्यूज11 भारत
सरायकेला/डेस्कः- समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त,सरायकेला-खरसावां रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड गम्हरिया मे संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की तथा मुख्य रूप से स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण एवं आधार भूत संरचना के बारे में विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा कर सम्बन्धित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
समीक्षा क्रम मे उपायुक्त नें विभिन्न योजनाओं तथा आधारभूत संरचना से संबंधित अद्यतन प्रगति रिपोर्ट सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड करने, आंगनबाड़ी केंद्रों मे पोषण युक्त आहार का वितरण एवं VHSND का अवलोकन करने, विभिन्न विद्यालयों में संचालित ऑनलाइन क्लास का अवलोकन करने तथा स्थानीय क्षेत्र में संचालित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र में आवश्यकतानुरूप कराए गए कौशल प्रशिक्षण में नियोजित अभ्यर्थियों से फीडबैक प्राप्त करने एवं शेष बच्चे सभी अभी आरटीओ का स्थानीय क्षेत्र में नियोजन सुनिश्चित करने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त 15 अप्रैल तक शत प्रतिशत पशु (गाय,बैस,बैल) का फुट एंड माउथ डीजिस (FMD) वैक्सीनेशन कर संबंधित पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया
बैठक मे उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल,अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार,सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया अभय द्विवेदी,जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.