बसंत कुमार साहू/न्यूज 11 भारत
सरायकेला/डेस्क: सरायकेला के चौका थाना क्षेत्र के तुलग्राम गांव के कुछ दबंग लोगों ने तुर्की फरमान जारी कर सरकारी सड़क को घेर दिया है. बालीडीह गांव के लोगों को तुलग्राम गांव में प्रवेश करने के लिए रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया है. दबंग लोगों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है छोटे छोटे बच्चे को भी से स्कूल में प्रवेश करने के लिए नहीं दिया.
ग्रामीण के अनुसार, कल तुलग्राम गांव के कुछ महिलाएं जंगल में पियाल फल तोड़ने गयी थी तभी बालीडीह गांव के लोगों ने पियाल फल तोड़ने के लिए माना किया. महिलाओं ने गांव में जानकारी दी, गांव के दबंग लोगों ने अपनी ही कानून बना लिया और सरकारी सड़क को घेर दिया तथा बालीडीह गांव के लोगों को गांव में प्रवेश निषेध कर दिया हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तुरंत तुलग्राम गांव के लिए पुलिस को भेज दिया.