न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एसटी-एससी आरक्षण के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का असर झारखंड की राजधानी रांची में दिख रहा है. रांची समेत राज्य के तमाम जिलों से सूचना है कि सुबह से ही कम वाहन दिख रहे हैं. बड़े वाहनों का परिचालन बहुत कम है.
रांची के कटहल मोड को ब्लॉक कर बंद समर्थक सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. कटहल मोड NH (नेशनल हाईवे) 23 को बंद समर्थकों ने पूरी तरीके से जाम कर दिया है. बता दें कि कटहल मोड एक चौराहा है और यही वजह है कि चारों कनेक्टिंग रोड को पूरी तरीके से बंद किया गया है. बंद समर्थक लगातार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बंद की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन बंद समर्थकों का कहना है कि इस बंद का आम लोगों ने भी समर्थन किया है.
वहीं, रांची के हरमू चौक में चक्का जाम और प्रदर्शन किया जा रहा है. ओबीसी मोर्चा के लोग सड़क पर उतरे, हरमू चौक के परिचालन में रोक है. सड़कों के बीचों-बीच टायर जलाए गए है, साथ ही बैरिकेटिंग को सड़क के बीचों बीचों खड़े कर गाड़ियों को रोक दिया गया है. और समर्थक जमकर नारेबाजी कर बाजी कर रही है.
रांची के रिंग रोड दलादली चौक को भी जाम किया गया. बंद समर्थक रिंग में नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया जिस वजह बड़ी संख्या ट्रक की लाइन देखी जा रही है. भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती के दावे के बावजूद जन-जीवन को प्रभावित किया जा रहा है.