झारखंड » गुमलाPosted at: अप्रैल 04, 2025 मामूली विवाद में बड़े भाई ने की अपने ही छोटे भाई की हत्या
न्यूज 11 भारत
गुमला /डेस्क: गुमला जिले में बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बंतंरिया गाँव मे मामूली विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी हैं. मृतक रंथु टेटे उम्र करीब 28 वर्ष अपनी मां और बड़े भाई एवं भाभी के साथ घर में रहता था. आरोपी कर्मा टेटे की पत्नी ब्रिंता बिलुंग ने बताया कि शनिवार रात करीब 9:00 बजे मृतक रंथु टेटे शराब पीकर घर आया, और घर में हल्ला गुल्ला करने लगा, जिसके बाद उसके बड़े भाई के मना करने पर दोनों भाइयों में बग-झक हो गई, इसी दौरान बड़े भाई कर्मा टेटे ने बैठने वाले पीड़ा से रंथु के सर पर जोरदार वार कर दिया. जिससे रंथु बुरी तरह घायल हो गया और मर गया.
आपको बताते चले की आरोपी कर्मा टेटे के दो बच्चे हैं वह अपनी पत्नी ब्रिंता बिलुँग, मां बिरषो टेटे और मृतक भाई रंथु टेटे सभी एक साथ घर में रहते थे. मौके वारदात पर बसिया पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं.